फराह ने खुशी कपूर से उनके पिता बोनी की तारीफ करते हुए कहा, आपके पिता हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल रिक्शा की तरह कर रहे थे। हम अलास्का के एक सुदूर कोने में थे, जो उत्तरी ध्रुव जैसा है, और बोनी ने बटर चिकन, नान, बिरयानी, पनीर और दाल मखनी सभी का इंतजाम कर लिया।
फराह ने कहा, मैं सोच रही थी कि 'क्या हो रहा है' उन्होंने एक भारतीय रसोइया ढूंढा और सब कुछ वहां पहुंचा दिया। डिलीवरी के लिए डंजो की तरह हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा था। मेरे पति शिरिष कुंदर ने बोनी के लिए कई फिल्में एडिट की है। उन्होंने मुझसे हमेशा कहा है कि बोनी कपूर जैसा दिलदार प्रोड्यूसर नहीं देखा।