बता दें कि आलिया ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा करने के साथ उसके कई सारे मतलब भी बताए थे। एक्ट्रेस ने लिखा था, नाम राहा है (उसकी बुद्धिमान और अद्भुत दादी द्वारा चुना गया), जिसके बहुत सारे सुंदर अर्थ हैं। राहा, अपने शुद्धतम रूप में दिव्य पथ है, स्वाहिली में उसे खुशी कहते हैं, संस्कृत में राहा का मतलब कुल, वंश या गोत्र कह सकते हैं।
आलिया ने लिखा था, बांग्ला में इसे आराम, राहत कहते हैं, अरबी में शांति और इन सबके अलावा इसका मतलब खुशियां, स्वतंत्रता और आनंद भी है। और उसके नाम के अनुरूप पहले क्षण से ही हमने उसे पकड़ा, हमने यह सब महसूसकिया। धन्यवाद राहा, हमारे परिवार में जिंदगी भरने के लिए। ऐसा लगता है जैसे हमारे जीवन अभी शुरू हुआ है।
Edited By : Ankit Piplodiya