फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2022 का आयोजन मुंबई में किया गया। इस फंक्शन में कई कैटेगरी में अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। ओटीटी की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'दसवीं' को मिला। वहीं अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर चुना गया है। बेस्ट वेब सीरीज का अवॉर्ड 'रॉकेट बॉयज' ने जीता। देखिए अवॉर्ड की पूरी लिस्ट...
बेस्ट सीरीज - रॉकेट बॉयज
बेस्ट निर्देशक सीरीज - अभय पन्नू (रॉकेट बॉयज)
बेस्ट अभिनेता, सीरीज कॉमेडी - जमील खान (गुल्लक सीजन 3)