फ्री गाई 17 सितंबर को भारत में होगी रिलीज

Webdunia
मंगलवार, 31 अगस्त 2021 (18:37 IST)
ट्वेंटीथ सेंचुरी स्टूडियोज की विश्व स्तर पर प्रशंसित महाकाव्य साहसिक कॉमेडी और शॉन लेवी द्वारा निर्देशित फिल्म 'फ्री गाई' 17 सितंबर को भारत के सिनेमाघरों में अंग्रेजी और हिंदी में रिलीज होगी।
 
अत्यधिक सकारात्मक समीक्षाओं और विदेश में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहने वाली 'फ्री गाई' अब भारतीय दर्शक सिनेमाघर में देख सकेंगे। 
 
रयान रेनॉल्ड्स, जोडी कॉमर, जो कीरी, लिल रिले होवेरी, उत्कर्ष अंबुदकर और तायका वेट्टी अभिनीत, फ्री गाइ का निर्देशन शॉन लेवी ने किया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख