Gadar 2 earned Rs 500 crore: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने तारा सिंह बनकर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका दिया है। फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। साल 2001 में रिलीज हुई 'गदर एक प्रेम कथा' के सीक्वल 'गदर 2' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
वहीं अब 'गदर 2' ने शाहरुख की फिल्म 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। 'गदर 2' सबसे तेजी से 500 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के 24वें दिन पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 8.50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
इसी के साथ 'गदर 2' का टोटल कलेक्शन 501.87 करोड़ रुपए हो गया है। इससे पहले शाहरुख खान की 'पठान' और प्रभास की 'बाहुबली 2' ही 500 करोड़ का आंकड़ा छू पाए थे। फिल्म 'पठान' ने 28 दिन और 'बाहुबली 2' ने 34 दिन में 500 करोड़ कमाए थे।
'गदर 2' में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर और गौरव चोपड़ा अहम किरदार में हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है।