Film Journey: अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड कायम किए है। 'गदर 2' में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार में हैं।
'गदर 2' की सफलता के बाद अनिल शर्मा अब 'जर्नी' नामक फिल्म बनाने जा रहे है। लेकिन इस फिल्म में सनी देओल नजर नहीं आएंगे। हालांकि उत्कर्ष शर्मा जरूर अपने पिता की फिल्म का हिस्सा है। इस फिल्म में दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर दिखेंगे।
नाना पाटेकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं अब गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म जर्नी की शूटिंग शुरू कर दूंगा। जर्नी की कहानी पिता पुत्र के रिश्तों पर बेस्ड है। पिता को डिमेंशिया की बीमारी है, कहानी में बेटे के साथ उसके इमोशनल रिश्ते का ताना बाना बहुत ही खूबसूरती के साथ लिखा गया है।
नाना पाटेकर ने कहा, मैंने अनिल शर्मा की यह फिल्म गदर 2 की रिलीज के पहले ही साइन कर ली थी। गदर की सफलता के बाद मैंने अनिल से एक बार फिर से कन्फर्म किया कि वे गदर जैसी एक्शन फिल्म की शानदार सफलता के बाद भी मेरे साथ जर्नी जैसी सीरियस फिल्म बनाना चाहते हैं, जवाब में अनिल ने कहा जी हां ज़रूर बनाऊंगा जर्नी।
नाना पाटेकर ने बताया कि फिल्म 'जर्नी' में वह उत्कर्ष शर्मा के पिता का किरदार निभाएंगे। वहीं 'गदर 2' की एक्ट्रेस सिमरत कौर इस फिल्म में भी नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।