बॉक्स ऑफिस पर 'गोल्ड' का दसवां दिन, वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 125 करोड़ पार

Webdunia
15 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की थी, लेकिन बाद में रफ्तार कायम नहीं रह पाई। इसी के साथ रिलीज हुई 'सत्यमेव जयते' ने कड़ी टक्कर दी। 
 
गोल्ड बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्स में बेहतर रही। छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म को दर्शक कम मिले। फिल्म का प्रदर्शन अब तक अपेक्षा से थोड़ा कम रहा है क्योंकि बजट ज्यादा है। 
 
अभी फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई है और उम्मीद है कि फिल्म धीरे-धीरे आगे बढ़ती रहेगी। भारत में फिल्म का प्रदर्शन इस प्रकार रहा . 
 
पहला दिन : 25.25 करोड़ रुपये 
दूसरा दिन : 8.10 करोड़ रुपये 
तीसरा दिन : 10.10 करोड़ रुपये 
चौथा दिन : 12.30 करोड़ रुपये
पांचवां दिन : 15.55 करोड़ रुपये 
छठा दिन : 4 करोड़ रुपये
सातवां दिन : 4.60 करोड़ रुपये
आठवां दिन : 6.10 करोड़ रुपये
नौवां दिन : 3.30 करोड़ रुपये
दसवां दिन : 1.75 करोड़ रुपये
 
दस दिनों में भारत से यह फिल्म 91.05 करोड़ रुपये कर चुकी है। भारत से ग्रॉस कलेक्शन 116.73 करोड़ रुपये हो चुका है। यदि वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात की जाए तो दस दिनों में कुल आंकड़ा होता है 126.06 करोड़ रुपये। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख