पसंद नहीं आ रहा ‘गेम ऑफ थ्रोन्स' का 8वां सीजन, लाखों फैन्स ने पिटीशन फाइल कर सीजन को दोबारा बनाने की मांग की

गुरुवार, 16 मई 2019 (16:38 IST)
अमेरिकन टीवी सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ कुछ दिनों से फिर चर्चा है। लेकिन इस बार सही कारणों से नहीं। पहले शो के आठवें और आखिरी सीजन के चौथे एपिसोड में गलती से स्टारबक्स का कॉफी कप दिखा, फिर एक प्रोमो इमेज में जेमी लैनिस्टर का दाहिना हाथ दिखा जबकि कार्यक्रम में उसे विकलांग दिखाया गया है। अब खबर है कि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के आठवें सीजन से निराश फैन्स ने ऑनलाइन पिटीशन साइन कर इस सीजन को फिर से बनाने की मांग की है।

#Jaime still has his right hand in #GOTS8E5 WTF???#GameofThrones pic.twitter.com/z9eXD0wKwM

— Game Of Thrones (@GameOfT57476878) May 13, 2019


एक याचिकाकर्ता ने एचबीओ चैनल से ऑनलाइन पिटीशन डालकर निवेदन किया है कि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के आठवें सीजन को फिर से बनाया जाए। पिटीशन में लिखा गया है कि शो के मेकर्स कहानी के स्रोत (किताब) के अभाव में आखिरी सीजन को बनाने में नाकामयाब रहे। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’  जैसी सीरीज के आखिरी सीजन को सोच समझकर बनाना चाहिए था। 227,000 से अधिक लोगों ने इस पिटीशन पर साइन किए हैं।

Guys it’s not Starbucks, it’s Winterfell’s own coffee chain “Dire cup” #GameofThrones pic.twitter.com/icM6bhXkbx

— (@_alexalexalex) May 6, 2019


गौरतलब है कि शो का पांचवा सीजन जॉर्ज आरआर मार्टिन की आखिरी किताब पर बना सीजन था, उसके बाद के सीजन की कहानी शो के मेकर्स ने खुद लिखी है।

बता दें कि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ भारत में डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर प्रसारित होती है और इसका आखिरी एपिसोड 19 मई को प्रसारित किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी