अस्पताल से बाहर निकलते ही गोविंदा ने उनके लिए प्रार्थना करने वालों का हाथ जोड़कर शुक्रिया भी अदा किया। सोशल मीडिया पर गोविंदा का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अस्पताल के बाहर व्हीलचेयर पर बैठे दिख रहे हैं। गोविंदा के साथ उनकी पत्नी सुनीता भी हैं।
खबरों के अनुसार गोविंदा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, जहां जहां पूजा हुई, दुआएं पढ़ी गई, जहां अरदास हुई.. मैं सबका धन्यवाद करता हूं। प्रशासन से जुड़े पुलिस वर्ग और राज्य से जुड़े आदरणीय शिंदे साहब का धन्यवाद देता हूं। हर वर्ग के लोगों का शुक्रिया। आप लोगों की वजह से मैं सेफ हूं। जय माता दी।