बिग बॉस 13 के घर में कोई कॉमनर नहीं दिखेगा इसी वजह से शो में शामिल होने के लिए बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से कई बड़े-बड़े सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। जहां पहले ही बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे और टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला का नाम कंटेस्टेंट लिस्ट में कंफर्म बताया जा चुका है। अब नई खबर सामने आई है कि एक और बिग बॉस कंटेस्टेंट कंफर्म हो गया है।
खबरों के अनुसार कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी आरती सिंह बिग बॉस 13 के घर में नजर आएंगी। रिपोर्ट के अनुसार ससुराल सिमर का, उतरन और उड़ान जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकीं आरती सिंह ने बिग बॉस 13 का कान्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इन दिनों वे अपने बैग पैक करने में बिजी हैं।