GST से मूवी टिकट कहीं महंगे कहीं सस्ते

Webdunia
GST लागू हो चुका है और फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही है। कुल मिलाकर मिला-जुला असर इसका हुआ है। नियम स्पष्ट है कि यदि टिकट रेट सौ रुपये से ज्यादा है तो 28 प्रतिशत टैक्स लगेगा और 100 रुपये से कम है तो 18 प्रतिशत टैक्स लगेगा। 
 
कुछ राज्यों में टिकट रेट महंगे हुए हैं तो कुछ राज्यों में टिकट रेट सस्ते हुए हैं। झारखंड में पहले मनोरंजन कर की दर 110 प्रतिशत तो उत्तर प्रदेश में 60 प्रतिशत थी, अब यह 18 या 28 प्रतिशत हो गई, लिहाजा यहां पर फिल्म देखना सस्ता हो गया। दूसरी ओर आंध्रप्रदेश में मनोरंजन कर 20 प्रतिशत था, वहां पर 28 प्रतिशत होने से टिकट दर थोड़े महंगे हो गए। 
 
अधिकांश राज्य सरकारों ने क्षेत्रीय सिनेमा पर मनोरंजन कर बहुत कम लगाया था, जैसे महाराष्ट्र में मराठी फिल्मों पर सिर्फ 7 प्रतिशत मनोरंजन कर था, जबकि अन्य भाषाओं के लिए 45 प्रतिशत। अब वहां मराठी फिल्म देखना महंगा हो गया और अन्य भाषाओं में फिल्म देखना सस्ता। 
 
मध्यप्रदेश में सौ रुपये से कम टिकट दर पर कोई टैक्स सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों से नहीं लिया जाता था, अब वहां पर 18 प्रतिशत मनोरंजन कर लगेगा। 
 
रीजनल सिनेमा वाले जीएसटी का विरोध कर रहे हैं। इसीलिए तमिलनाडु में सिनेमाघर बंद है क्योंकि उनका मानना है कि रीजनल सिनेमा पर इतना टैक्स लगेगा तो क्षे‍त्रीय सिनेमा मर जाएगा। 
अगला लेख