जजेस माधुरी दीक्षित, करण जौहर, टेरेंस लुईस और नोरा फतेही ने 20 लाख रुपए बतौर कैश प्राइज और चमचमाती ट्रॉफी तेजस और गुंजन को दी। 'झलक दिखला जा 10' में रुबीना दिलैक, निया शर्मा, धीरज धूपर, फैसल शेख और पारस कलनावत जैसे सितारों ने हिस्सा लिया था।
एक इंटरव्यू के दौरान गुंजन सिन्हा ने कहा, मैं खुश हूं कि मैं जीत गई, मेरे मन में खुशी इस बात की नहीं है कि मैंने सबको हरा दिया, मैं खुश इसलिए हूं, क्योंकि मैं जीत गई। यह ट्रॉफी सिर्फ मेरे लिए नहीं है, यह डांस करने वाले सभी डांसर्स के लिए है।