16 जुलाई 1983 को हांगकांग में जन्मी कैटरीना कैफ का असली नाम कैटरीना टरकॉटा है। खबरों की माने को कैटरीना के नाम बदलने की पीछे फिल्म 'बूम' की प्रोड्यूसर आएशा श्रॉफ का हाथ है। कैटरीना टरकॉटा भारतीय आसानी से नहीं बोल सकते थे, इसलिए आएशा द्वारा ऐसा किया गया। हालांकि पहले कैफ की जगह कैटरीना काजी नाम करने का प्रस्ताव भी था, लेकिन अंत में बात कैटरीना कैफ पर ही जाकर बनी।