शरद ने बताया था कि बचपन की उस समस्या के कारण उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। लोग उन्हें बुली किया करते थे। मुझे हकलाने की समस्या थी। बचपन में इस कारण मुझे बुरी तरह से बुली किया जाता था, लेकिन अब मुझे देखो, मैं अब उस प्रोफेशन में हूं, जहां पर मेरी स्पीच स्किल का इस्तेमाल होता है।
उन्होंने बताया था कि अपनी हकलाने की समस्या के कारण उन्होंने कभी भी एक्टिंग के बारे में विचार नहीं किया था। शरद ने कहा, बहुत सारे रिजेक्शन फेस किए। मैं हकलाता था, इसलिए एक्टिंग मेरे लिए दूर की बात थी। मैं बहुत हकलाता था, इसलिए रिजेक्ट हो जाता था, लेकिन इसने मुझे मजबूत बनाया।