सेलिना ने कहा था, अच्छी एक्टिंग और एक टैलेंटेड एक्टर होने के बावजूद मुझे इंडस्ट्री को अलविदा कहना पड़ा। मेरे बच्चे और शादी इसके पीछे की वजह कभी नहीं रही, बल्कि मुझे अच्छे रोल्स ऑफर नहीं किए जा रहे थे यह सोचकर कि मैं एक आउटसाइडर हूं, इसलिए मैंने इंडस्ट्री को अलविदा कहा था। ब्रेक लिया था।
सेलिना ने कहा, मैं थक चुकी थी। अच्छे रोल्स नहीं मिल रहे थे। एक आउटसाइडर होने की वजह से मैं अपने अंदर के एक्टर को सेलिब्रेट ही नहीं कर पा रही थी। मुझे हर बार खुद को प्रूव करना पड़ रहा था। हर किसी के आगे अच्छे रोल के लिए हाथ फैलाना पड़ रहा था।
एक्ट्रेस ने कहा था, जब मेरी मां का देहांत हुआ तब मैंने फिल्मों में वापसी करने का तय किया। मेरी मां की आखिरी ख्वाहिश थी कि मैं एक्टिंग की दुनिया में दोबारा कदम रखूं और फिल्म करूं। मैंने अपनी शर्तों और नियमों पर काम किया और उसी पर काम करूंगी।
सेलिना जेटली भले ही अब फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आती हो, लेकिन वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है। वह अक्सर अपने बच्चों और पति के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya