सुनील शेट्टी की 'Hunter S2' से लेकर वाणी कपूर की 'Mandala Murders' तक: इस हफ्ते OTT पर मचेगा एंटरटेनमेंट का तूफान

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (18:58 IST)
इस हफ्ते OTT पर वीकेंड पर कुछ देखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ये 5 बेहतरीन वेबसीरीज़ स्ट्रीम होने वाली है। इसकी क्या कहानी है, कौन कलाकार है, क्या तारीख है और कौन सा प्लेटफॉर्म है, जानिए। 
 
1. हंटर सीजन 2 (Hunter Season 2)
सुनील शेट्टी की वापसी धमाकेदार है। 'हंटर सीजन 2' में विक्रम को एक ऐसा कॉल आता है जो उसकी ज़िंदगी बदल देता है। जिस बेटी को वो मरा मान चुका था, वह जिंदा है और 'सेल्समैन' नामक खतरनाक व्यक्ति के साथ है। अब शुरू होती है विक्रम की टाइम के साथ रेस। क्या वह शिकार बनेगा या शिकारी?

 
2. मंडला मर्डर्स (Mandala Murders)
'मंडला मर्डर्स' वाणी कपूर की पहली ओटीटी वेबसीरीज़ है, जिसमें वह एक तेजतर्रार डिटेक्टिव बनी हैं। कहानी एक रहस्यमय कस्बे चरणदासपुर की है, जहां हो रहे रिचुअलिस्टिक मर्डर्स की तह तक जाना आसान नहीं। सदियों पुरानी परंपराओं, कट्टरता और भाग्य से जुड़ा रहस्य उनके सामने है।

 
3. सरज़मीं (Sarzameen)
देशभक्ति, इमोशन्स और नैतिक द्वंद का एक जबरदस्त मेल है 'सरज़मीं'। एक कपल की ज़िंदगी उस वक्त बिखरने लगती है, जब उनका बेटा एक आतंकी संगठन से जुड़ा पाया जाता है। अब उनके सामने सवाल है—कर्तव्य निभाएं या अपने बेटे को बचाएं?
 
4. रंगीन (Rangeen)
'रंगीन' एक दिलचस्प कहानी है आदर्श नामक एक सीधे-सादे आदमी की, जिसकी ज़िंदगी तब पलट जाती है जब उसे अपनी पत्नी नैना की बेवफाई का पता चलता है। प्यार, मर्दानगी और नैतिकता के सवालों से जूझते हुए आदर्श की ज़िंदगी में एक के बाद एक कॉमिक मोड़ आते हैं।
 
5. सौंकण सौंकणेय 2 (Saunkan Saunkanay 2)
पंजाबी कॉमेडी का जलवा दोबारा लौट आया है! 'सौंकण सौंकणेय 2' में पत्नी और सौतन की खट्टी-मीठी तकरार, पारिवारिक मस्ती और मज़ेदार सिचुएशंस को एक नए लेवल पर ले जाया गया है। हंसी, मस्ती और ड्रामा से भरपूर यह सीक्वल पूरी फैमिली के लिए परफेक्ट है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी