‘‘रईस’’ और ‘‘काबिल’’ के टकराव का असर दोस्ती पर नहीं: रितिक रोशन

बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में ‘‘रईस’’ और ‘‘काबिल’’ एक साथ रिलीज होने के लिए तैयार हैं। अभिनेता रितिक रोशन का कहना है कि फिल्मों में टकराव हो सकता है, लेकिन इससे सुपरस्टार शाहरख खान के साथ उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रितिक की ‘‘काबिल’’ और शाहरख की ‘रईस’ दोनों ही फिल्में 25 जनवरी को रिलीज होंगी।
अभिनेता ने कहा, ‘‘कारोबार एक तरफ होना चाहिए और दोस्ती दूसरी तरफ। रईस और काबिल बॉक्स ऑफिस पर टकरा सकती हैं, लेकिन इससे दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हमें ऐसी समझ होनी चाहिए।’’ ‍रितिक ने यह भी बताया कि फिल्म रिलीज की तारीख साफ हो जाने के बाद उन्होंने एक-दूसरे से बात की थी।
 
यह पूछे जाने पर कि तारीख के टकराव से क्या बचा भी जा सकता था, उन्होंने कहा कि उन्हें इससे अच्छी कोई तारीख नहीं मिली और यह अवैध नहीं है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें