बॉलीवुड के दो एक्शन हीरो रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जल्द ही साथ में स्क्रिन पर धमाल मचाते नजर आने वाले हैं। ये दोनों स्टार्स यशराज बैनर की एक्शन फिल्म में साथ दिखने वाले है। रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अपनी आगामी एक्शन-रोमांटिक फिल्म की शूटिंग में बिजी है। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में टाइगर और रितिक ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए नजर आने वाले है।
रितिक रोशन इस फिल्म की शूटिंग को खूब एंजॉय कर रहे हैं लेकिन उनके साथ एक समस्या भी आ खड़ी हुई है। दरअसल, रितिक सुबह जल्दी उठकर काम करने वाले व्यक्ति है। लेकिन इस फिल्म के शूटिंग शेड्यूल अक्सर रात में ही हो रहे हैं। साथ ही शूट लोकेशन पूरे शहर में हैं इसलिए उन्हें शहर-दर-शहर भी घूमना पड़ रहा है। इसलिए रितिक रोशन को अपने में कुछ बदलाव करने पड़े हैं।
खबरों के अनुसार रितिक अब खुद को रात में काम करने के लिए तैयार कर चुके हैं। रितिक ने अपने इस उत्साह और जज्बे से सेट पर सभी का दिल जीत लिया है। वहीं, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वो टाइगर श्रॉफ रितिक से काफी कुछ सीख रहे हैं। टाइगर हमेशा से रितिक को अपना आइडल मानते हैं और इसलिए वो रितिक से काफी प्रभावित भी हैं।