रितिक की पूर्व पत्नी के बचाव में भाई ज़ायद आए आगे

पिछले दिनों चर्चा हुई थी कि रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान दूसरी शादी करने जा रही हैं। यह शादी वे रितिक के 'खास दोस्त' से करने वाली हैं। इशारा 'अर्जुन रामपाल' की ओर था। सुजैन के भाई और फिल्म अभिनेता ज़ायद खान इससे बड़े अपसेट हुए। 
ज़ायद का कहना है कि इस तरह की खबरें बकवास है और इनमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। ज़ायद के मुताबिक इस समय उनकी बहन अपनी जिंदगी को एक बार फिर से संवारने की कोशिश में लगी हुई हैं और उनके बारे में बेसिर-पैर बातें की जा रही हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें