रितिक की 'वॉर' ने की 300 करोड़ की कमाई तो ट्रेंड होने लगे विद्युत जामवाल, जानिए क्या है माजरा

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019 (06:04 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज फिल्म 'वॉर' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म 'वॉर' की कमाई 300 करोड़ पार हो गई है, जिसके बाद ट्विटर पर इस फिल्म को लेकर ट्वीट किए जा रहे हैं।


लेकिन सबसे चौंका देने वाली बात यह है कि ट्विटर पर 'वॉर' नहीं बल्कि 'वॉर 2' और 'विद्युत जामवाल' टॉप ट्रेंडिंग पर हैं। आप यह सोच रहे होंगे 'वॉर' के 300 करोड़ का कलेक्शन करने पर 'वॉर 2' और 'विद्युत जामवाल' क्यों ट्रेंड कर रहे हैं? 
 
दरअसल, ट्विटर पर यूजर्स अब 'वॉर 2' की चर्चा करने लगे हैं और इस फिल्म में लोग रितिक के साथ विद्युत जामवाल को देखना चाहते हैं। इसे लेकर ट्विटर पर लोगों के बीच जमकर बहस चल रही है। 
 
किसी का मानना है कि 'वॉर 2' में रितिक के साथ टाइगर ही होने चाहिए, तो दूसरी तरफ टाइगर की जगह लोग विद्युत जामवाल को देखना चाह रहे हैं।
 
'वॉर 2' बनेगी या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा, लकिन लोगों के इंटरेस्ट को देखते हुए निमार्ताओं का ध्यान इस पर जरूर जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी