बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर बढ़ती आबादी के विषय पर एक फिल्म 'हम दो हमारे बारह' लेकर आ रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है। लेकिन फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद ही विवाद शुरू हो गया है। फिल्म के पोस्टर में एक समुदाय विशेष को चिह्नित करते हुए इशारा किया गया है कि देश की आबादी बढ़ने में उस समुदाय विशेष का बड़ा योगदान है।
एबीपी न्यूज से बात करते हुए अन्नू कपूर ने कहा, आप किताब का कवर देखकर किताब में क्या कुछ लिखा है, ये डिसाइड मत कीजिए। फिल्म को बनने दीजिए और फिर फिल्म को देखिए कि इस फिल्म में हमने क्या बताने की कोशिश की है। हालांकि उन्होंने पोस्टर विवाद पर ज्यादा कुछ नहीं कहा।
वहीं ईटाइम्स से बात करते हुए निर्देशक कमल चंद्रा ने कहा, हमारी फिल्म 'हम दो हमारे बारह' का पोस्टर बिल्कुल भी विवादित नहीं है। इसे सही नजरिए के साथ देखा जाना जरूरी है। हम आपको आश्वासन देना चाहते हैं कि हम इस फिल्म के जरिए किसी समुदाय विशेष को टारगेट नहीं कर रहे हैं। यह फिल्म बढ़ती जनसंख्या के मुद्दे पर है और हम इसे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना बना रहे हैं।