इलियाना ने खोला अपनी प्रेग्नेंसी का राज

Webdunia
इलियाना डिक्रूज़ अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। पहले चर्चा थी कि इलियाना और उनके बॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन ने शादी कर ली है जो किसी को पता नहीं चली। हालांकि ऐसा हुआ नहीं है। इसके बाद खबर है कि इलियाना प्रेग्नेंट हैं और मां बनने वाली हैं। 
 
यह खबर लंबे समय से चल रही है। इलियाना इन सभी बातों से बात करने से बच रही हैं, लेकिन उन्होंने इस बात का अपने ही अंदाज में जवाब दिया है। दरअसल एंड्रयू ने हाल ही में इलियाना की के तस्वीर शेयर की है जिससे यह लग रहा है कि इलियाना प्रेग्नेंट तो नहीं हैं। हालांकि इलियाना ने अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। 


 
इस तस्वीर में हॉट सॉस बॉटल दिखाई दे रही हैं जिसमें इलियाना का चेहरा छुप गया है। मिडिल फिंगर दिखाई जा रही है।  उनकी मस्ती से तो यही लगता है कि वे इस खबर को ज़्यादा महत्व नहीं दे रही हैं। यहां देखें पिक्चर- 

एंड्रयू ने इसके पहले इलियाना का पिक्चर शेयर करते हुए लिखा था कि इलियाना अपना अकेला समय बिता रही हैं, काइंड ऑफ। तभी से सभी को लगा था कि वे प्रेग्नेंट हो सकती हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख