सोनू सूद के ठिकानों पर आईटी टीमों ने अकाउंट बुक्स, इनकम, खर्च और फाइनेन्शियल रिकॉर्ड्स की जांच की थी। एक छोटे से ब्रेक के बाद जांच टीम फिर से रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है। खबरों के अनुसार सोनू सूद के घर पर मौजूद उनके परिवार और स्टाफ के लोगों से भी पूछताछ की गई है।
कोरोना काल में सोनू सूद ने हजारों लोगों की मदद की। इनका एक एनजीओ भी चल रहा है, जिसका नाम सूद चैरिटी फाउंडेशन है। यह एनजीओ हेल्थकेयर, एजुकेशन, नौकरी और तकनीकी एडवान्समेंट पर काम करता है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग एक रियल एस्टेट सौदे की जांच कर रहा है।