इंदर कुमार की पत्नी ने करण जौहर और शाहरुख खान पर लगाए गंभीर आरोप

Webdunia
बुधवार, 24 जून 2020 (11:57 IST)
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस एक बार फिर शुरू हो चुकी है। कई कलाकार इस पर खुलकर सामने आ रहे है। अब दिवंगत एक्टर इंदर कुमार की पत्नी भी आगे आई है। उन्होंने निर्देशक करन जौहर और एक्टर शाहरुख खान पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं और सरकार से इंडस्ट्री में मौजूद नेपोटिज्म के खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कही है।

 
इंदर की पत्नी पल्लवी ने बताया कि इंदर किस तरह फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का शिकार हुए थे। पोस्ट में पल्लवी लिखती हैं, आजकल हर कोई नेपोटिज्म पर बात कर रहा है। नेपोटिज्म, सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही मेरे पति दिवंगत इंदर कुमार ने भी बिना सपोर्ट के इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी। 90 के दशक में वह अपने करियर के पीक पर थे। दम तोड़ने से पहले मुझे याद है वह इंडस्ट्री के दो बड़े लोगों से मिलने के लिए गए थे, क्योंकि वह काम की तलाश कर रहे थे।

ALSO READ: क्या आपको पता है मास्क को हिन्दी में क्या कहते हैं? नहीं तो अमिताभ बच्चन से जानिए
 
पल्लवी आगे लिखती हैं कि इंदर, करण जौहर के पास गए, मैं भी उनके साथ थी। सभी चीजें मेरे सामने हुईं। करण जौहर ने पहले तो हमें दो घंटे बाहर इंतजार कराया इसके बाद उनकी मैनेजर गरीमा बाहर आईं और कहा कि करण बिजी हैं। हमने फिर भी उनका इंतजार किया और जब वह बाहर आए तो उन्होंने कहा कि इंदर तुम गरीमा के टच में रहना, अभी तुम्हारे लिए कोई काम नहीं है। और इंदर ने उनकी बात सुनी। इसके 15 दिन बाद इंदर ने फोन करके गरीमा से पूछा तो फिर से वही जवाब मिला कि काम नहीं है। इसके बाद इंदर को ब्लॉक कर दिया गया।
 
पल्लवी ने कहा कि ऐसा ही बर्ताव उनके साथ शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा भी किया गया। उन्होंने कहा, जब इंदर जीरो फिल्म के सेट पर शाहरुख से मिलने गए तो उन्होंने भी इंदर को वही जवाब दिया जो करण ने दिया था। उन्होंने भी अपनी मैनेजर से कॉन्टैक्ट करने के लिए कहा। शाहरुख की मैनेजर पूजा से फोन कर पूछा तो उन्होंने भी इंदर को यही कहा कि काम नहीं है।
 
पल्लवी ने कहा कि बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना इसलिए मुश्किल होता है क्योंकि टैलेंटेड एक्टर्स को काम मिलता ही नहीं है। बड़े एक्टर्स उनसे डरते हैं कि कहीं वे उनकी जगह न ले लें। नेपोटिज्म पर रोक लगनी चाहिए और सरकार को इसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने चाहिए।  
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख