तस्वीरों में देवोलीना का पेट भी बाहर दिख रहा है। जिसके बाद फैंस ने उनके बेबी बंप को तुरंत नोटिस किया। इतना ही नहीं, देवोलीना के नोट ने सभी को यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया कि क्या वह अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में इशारा कर रही हैं।
देवोलीना ने बताया कि वह किस तरह रोमांच का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने लिखा, 'यात्रा को गले लगाते हुए, एक समय में एक कदम। #एडवेंचरअवेट्स।'
बता दें की देवोलीना की प्रेग्नेंसी की खबरें काफी समय से सामने आ रही है। इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए देवोलीना ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा था, वह पिछले छह महीनों से अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में सुन रही हैं। वह अपना परिवार शुरू करना चाहती हैं और ये सब सिर्फ़ अफ़वाहें हैं। जब ऐसा होगा और सही समय आएगा, तो वह दुनिया को इसकी घोषणा करेंगी।