देवोलीना भट्टाचार्जी बनने वाली हैं मां, एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों में फैंस ने नोटिस किया बेबी बंप!

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 28 जून 2024 (11:19 IST)
Devoleena Bhattacharjee baby bump: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने शो 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाई है। एक्ट्रेस ने साल 2022 में अपने फिटनेस ट्रेनर शहनवाज शेख संग शादी रचाई थी। इस प्राइवेट सेरेमनी में उनके करीबी दोस्त और परिवर के लोग शामिल हुए थे। 
 
वहीं अब देवोलीना की लेटेस्ट तस्वीरें देखने के बाद फैंस उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाने लगे हैं। एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह समंदर किनारे एंजॉय करते हुए नजर आ रही हैं। 
 
तस्वीरों में देवोलीना क्रीम-टोन्ड कलर की लॉन्ग ड्रेस में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने स्लीवलेस जैकेट के साथ पेयर किया है। सटल मेकअप और खुले बालों में देवोलीना काफी खूबसूरत लग रही हैं। 
 
तस्वीरों में देवोलीना का पेट भी बाहर दिख रहा है। जिसके बाद फैंस ने उनके बेबी बंप को तुरंत नोटिस किया। इतना ही नहीं, देवोलीना के नोट ने सभी को यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया कि क्या वह अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में इशारा कर रही हैं। 
 
देवोलीना ने बताया कि वह किस तरह रोमांच का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने लिखा, 'यात्रा को गले लगाते हुए, एक समय में एक कदम। #एडवेंचरअवेट्स।'
 
बता दें की देवोलीना की प्रेग्नेंसी की खबरें काफी समय से सामने आ रही है। इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए देवोलीना ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा था, वह पिछले छह महीनों से अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में सुन रही हैं। वह अपना परिवार शुरू करना चाहती हैं और ये सब सिर्फ़ अफ़वाहें हैं। जब ऐसा होगा और सही समय आएगा, तो वह दुनिया को इसकी घोषणा करेंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी