खबरों के मुताबिक, जैकी श्रॉफ इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। फिलहाल इस फिल्म का टाइटल निर्धारित नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म जोसेफ मैनुअल दा रोचा के जीवन पर आधारित होगी। जोसेफ को स्लो जो के नाम से भी जाना जाता है।
यह फिल्म भारत, फ्रांस और सिंगापुर के बीच को-प्रोडक्शन के रूप में बनाई जाएगी। स्लो की बायोपिक को सौमिक सेन द्वारा निर्देशित किया जाएगा। सौमिक माधुरी दीक्षित और जूही चावला अभिनीत 'गुलाब गैंग (2014)' और इमरान हाशमी की 'व्हाई चीट इंडिया (2019)' को निर्देशित कर चुके हैं।