इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जैकलीन ने कैप्शन में लिखा, Together we rise. @sherox.life coming soon. Time is now Queens @sherox.life coming soon. तस्वीरों में जैकलीन फर्नांडिस की बॉडी परफेक्ट शेप में दिखाई दे रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस ने साल 2009 में फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वहीं जैकलीन को 'मर्डर 2' से काफी लोकप्रियता मिली थीं। जैकलीन जल्द ही बच्चन पांडे, किक 2 और सर्कस जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।