रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार की हीरोइन हुई फाइनल!
सोमवार, 21 जनवरी 2019 (11:55 IST)
सिम्बा रोहित शेट्टी के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है और रोहित ने इस फिल्म के अंत में अपनी अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' की झलक दिखला दी थी जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे।
रोहित की फिल्म का हीरो तो जल्दी चुन लेते हैं, लेकिन हीरोइन को चुनने में अक्सर उन्हें देर लगती है। सिम्बा में भी सारा अली खान की एंट्री बहुत देर से हुई थी।
सूर्यवंशी के लिए कैटरीना कैफ का नाम चर्चा में चला था, लेकिन बाद में रोहित ने इस बात का खंडन कर दिया कि कैटरीना को लेकर कोई बात नहीं हुई है।
अब खबर है कि जैकलीन फर्नांडीस के नाम पर विचार किया जा रहा है। यदि डेट्स उपलब्ध हो जाती है तो जैकलीन फर्नांडीस इस फिल्म में अक्षय के साथ नजर आ सकती हैं। अक्षय और जैकलीन 'ब्रदर्स' में साथ काम कर चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार करीना कपूर खान को भी यह फिल्म ऑफर हुई है, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया है। करीना कपूर और रोहित साथ में कुछ फिल्म कर चुके हैं।