जग्गा जासूस 2 घंटे 42 मिनट लंबी... रणबीर कपूर की भी नहीं चली

Webdunia
दर्शकों में धैर्य कम होता जा रहा है इस कारण आजकल ज्यादातर फिल्में दो से सवा दो घंटे की अवधि की होती है। ऐसा माना जा रहा है कि इससे ज्यादा लंबी फिल्म खासतौर पर युवा वर्ग देखना पसंद नहीं करता। इसी कारण कबीर खान ने रिलीज के ठीक पहले 'ट्यूबलाइट' की लंबाई 15 मिनट कम की थी। 
 
मल्टीप्लेक्स वालों का भी दबाव रहता है कि फिल्म की अवधि कम हो जिससे वे ज्यादा से ज्यादा शो चला सके। शुरुआती तीन दिनों में इसका लाभ भी मिलता है। 
 
14 जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म 'जग्गा जासूस' की लंबाई 2 घंटे 42 मिनट की है। मल्टीप्लेक्स वाले इस कारण चिढ़ गए हैं, लेकिन फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु फिल्म की अवधि कम करने के लिए तैयार नहीं हैं। यहां तक कि उन्होंने फिल्म के हीरो और सह निर्माता रणबीर कपूर की बात भी अनसुनी कर दी। 
 
अनुराग का कहना है कि उनका कहानी कहने का अपना तरीका है और इस फिल्म में उन्हें बात कहने के लिए वक्त चाहिए। वे मानते हैं कि दर्शक यदि फिल्म से जुड़ जाए तो लंबाई मायने नहीं रखती। 
अगला लेख