जाह्नवी कपूर-राजकुमार राव की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' इस दिन होगी रिलीज

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 10 नवंबर 2023 (12:16 IST)
Mr and Mrs Mahi Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव जल्द ही फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। वहीं करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस इस फिल्म का निर्माण कर रहा है।
 
इस फिल्म की शूटिंग काफी पहले खत्म हो चुकी हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब मेकर्स ने 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का एक पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। 
 
करण जौहर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'यह सब दिल से और उससे भी अधिक है, जो एक जादुई कहानी को 'पिच-एर-परफेक्ट' बनाता है। मिस्टर एंड मिसेज माही 19 अप्रैल 2014 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
 
बता दें कि इस फिल्म में जाह्नवी कपूर महिला क्रिकेटर की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के लिए जाह्नवी ने क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी