जाह्नवी ने कहा कि उनके घर में डेटिंग हमेशा एक विषय रहा है। मम्मी और पापा इसे लेकर काफी ड्रामेटिक रहे हैं। मेरे पैरेंट्स मुझसे कहते आए हैं कि अगर तुम्हें कोई लड़का पसंद आएगा तो तुम मुझे बताना। हम तुम्हारी शादी उससे करा देंगे। इस पर मैं उनसे कहती थी कि अगर कोई लड़का मुझे पसंद भी है तो मैं उससे शादी नहीं करना चाहती।
जाह्नवी ने ईशान संग अपने रिलेशनशिप की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वे उन्हें को डेट नहीं कर रही हैं। अक्षत राजन के बारे में जाह्नवी ने कहा कि अफवाह तो ये भी है कि मैं अपने बचपन के दोस्त अक्षत राजन को डेट कर रही हूं। सच कहूं तो उसे मेरे साथ बाहर जाने में अब डर लगने लगा है। उसे ऐसा लगता है कि लोग अगर दोनों को साथ देख लेंगे या दोनों कैमरे की निगाह में आ जाएंगे तो दोनों के रिलेशनशिप की अफवाहें फैलने लगेंगी।
अक्षत राजन और जाह्नवी के रिलेसनशिप की खबरें पहले भी आ चुकी हैं। जाह्नवी के बर्थडे पर अक्षत ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में हैप्पी बर्थडे लिखा था। इसी के साथ उन्होंने हार्ट शेप की इमोज की भी इस्तेमाल किया था। जाह्नवी ने भी अक्षत की बधाई का जवाब देते हुए ‘आईएलवाई’ लिखा था।