जाह्नवी कपूर की 'गुड लक जेरी' का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Webdunia
शुक्रवार, 17 जून 2022 (12:34 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'गुड लक जेरी' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। वहीं अब जाह्नवी की फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। साथ ही फिल्म 'गुड लक जेरी' की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है।

 
जाह्नवी कपूर ने फिल्म के 2 पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं। एक पोस्टर में जाह्नवी डरी हुई हाथ में बंदूक पकड़े नजर आ रही हैं। वहीं दूसरे पोस्टर में एक्ट्रेस एक डिब्बे के पीछे छिपी दिख रही हैं। 
 
इन पोस्टर को शेयर करते हुए जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा, 'निकल पड़ी हूं मैं एक नए एडवेंचर पर, गुड लक नहीं बोलेंगे? गुड लक जैसी 29 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।'
 
फिल्म 'गुड लक जेरी' सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित है। फिल्म को आनंद एल राय और सुबासकरण ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में जाह्नवी के अलावा दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी नजर आएंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख