उलझ के क्लाईमेक्स सीन में जाह्नवी कपूर देती नजर आएंगी अपना पहला मोनोलॉग

WD Entertainment Desk
बुधवार, 31 जुलाई 2024 (11:06 IST)
Janhvi Kapoor Monologue: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म 'उलझ' में नजर आने वाली हैं। फिल्म के रिलीज होने में बस एक हफ़्ते बाकी हैं, ऐसे में जाह्नवी इसके प्रमोशन में जोरोशोरो से लगी हुई हैं। एक्ट्रेस इस दौरान कई इंटरव्यू दे रही हैं। हाल ही में जाह्नवी ने क्लाइमेक्स सीन में अपने पहले मोनोलॉग के बारे में बात की है।
 
अपनी अनोखे प्रेसेंस के लिए मशहूर जाह्नवी ने बताया है कि 'उलझ' में एक पावरफुल मोनोलॉग है, जो दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ेगा। सुधांशु सरिया द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म जाह्नवी की स्टार पावर और ट्रेलर में दिखाए गए दिलचस्प सीन्स की वजह से पहले से ही सभी का ध्यान अपनी तरफ खीच रही है।
 
एक बड़े पोर्टल के साथ मास्टर क्लास में, डायरेक्टर्स के साथ अपने काम के लिए मशहूर जाह्नवी ने अपने पसंदीदा सीन्स का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा, क्लाइमेक्स दो पार्ट में बटा है- एक एक्शन वाला और दूसरा मोनोलॉग वाला।
 
उन्होंने आगे कहा, यह मोनोलॉग बहुत ही पर्सनल है और जब आप इसे देखेंगे और सुनेंगे, तो आपको एहसास होगा कि मैं सुहाना के जरिए से अपने जीवन के बारे में क्या कहना चाह रही हूँ। मुझे इन दोनों सीन्स को करने में बहुत मज़ा आया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जैसे-जैसे 'उलझ' अपनी रिलीज के करीब आ रही है, वैसे-वैसे जाह्नवी द्वारा किए जा रहे प्रमोशंस और उनकी भूमिका के बारे में दिलचस्प जानकारी ने फिल्म के लिए एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। वहीं, वर्क फ्रंट पर एक्ट्रेस उलझ के अलावा आने वाले दिनों में देवरा, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, और RC16 में नजर आने वाली हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख