जैस्मिन भसीन का रेप और जान से मारने की धमकी देने वालों को जवाब
मंगलवार, 30 अगस्त 2022 (17:05 IST)
बिग बॉस 14 और खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शो का हिस्सा बन चुकी जैस्मिन भसीन बेहद लोकप्रिय हैं।लोकप्रियता के साथ-साथ उनसे नफरत करने वालों की संख्या भी कम नहीं है जो आए दिन उन्हें धमकियां देते रहते हैं।
जैस्मिन को कई बार रेप करने और जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं। जैस्मिन के अनुसार बिग बॉस शो से निकलने के बाद से ही उन्हें ट्रोल किया जाता है। टॉक्सिक बातें की जाती हैं और धमकियां दी जाती हैं।
जैस्मिन के अनुसार पहले वे इन बातों को लेकर बेहद परेशान रहती थीं, लेकिन अब वे ट्रोल करने वालों को इग्नोर करती हैं।
ट्रोलर्स और धमकी देने वालों को उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा है कि ये लोग डरपोक होते हैं। पहचान छिपाते हुए इस तरह की बातें करते हैं।
जैस्मिन का कहना है कि उनका उद्देश्य आपको डिमोटिवेट करना होता है। हिम्मत है तो सामने आकर पहचान बताएं।