जया मुंबई में गणपति दर्शन के लिए एक मंदिर में गई थी। मंदिर से लौटी तो उनका एक फैन जया के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा। यह देख जया का पारा चढ़ गया। उन्होंने उसे घूर कर देखा और कहा- डोंट टू दिस, स्टुपिड (ऐसा मत करो, बेवकूफ)। यह कह कर कार में बैठ वे रवाना हो गई।