जया बच्चन फैन पर भड़की और कहा स्टुपिड

बुधवार, 30 अगस्त 2017 (12:33 IST)
जया बच्चन बहुत जल्दी आपा खो बैठती हैं। इस तरह के उनके कई किस्से हैं। हाल ही में वे अपने एक फैन पर गुस्सा हो गई। 
 
जया मुंबई में गणपति दर्शन के लिए एक मंदिर में गई थी। मंदिर से लौटी तो उनका एक फैन जया के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा। यह देख जया का पारा चढ़ गया। उन्होंने उसे घूर कर देखा और कहा- डोंट टू दिस, स्टुपिड (ऐसा मत करो, बेवकूफ)। यह कह कर कार में बैठ वे रवाना हो गई। 
 
वहां मौजूद लोगों का कहना है कि वह फैन बहुत दूर खड़ा था और वही से फोटो लेने की कोशिश कर रहा था। जया ने ओवररिएक्ट किया है। फैन ने कुछ भी गलत नहीं किया। पता नहीं जया क्यों तमतमा गईं। 
 
पिछले दिनों ईशा देओल की गोदभराई का कार्यक्रम था। वहां एक पंडित सेल्फी ले रहा था। यह देख जया ने उसे डपट कर कहा था कि 'आप पूजा पर ध्यान दीजिए।' 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी