Jennifer Lopez : हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते काफी समय से जेनिफर और बेन एफ्लेकक के अलग होने की खबरें आ रही थी। अब फाइनली जेनिफर लोपेज ने बेन एफ्लेक संग तालक की अर्जी फाइल कर दी है। जेनिफर ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर एलए काउंटी सुपीरियर कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है।
टीएमजेड के मुताबिक, जेनिफर ने अपने चल रहे फाइनैंशल इशूज़ के बीच बेन से तलाक के लिए अर्जी दायर की है। कुछ करीबी सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच कई महीनों से सेटलमेंट के लिए बहस हो रही थी। यहां तक कि जेनिफर और बेन ने कई बार एक-दूसरे से हर तरह का कम्यूनिकेशन बंद कर दिया।