वेदलम के हिंदी रिमेक में जॉन अब्राहम

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (07:29 IST)
तमिल फिल्म 'वेदलम' के हिंदी रीमेक में जॉन अब्राहम को लेने की चर्चा 6 महीने पुरानी है, लेकिन अब सब कुछ फाइनल हो गया है। जॉन अब्राहम इस फिल्म का हिस्सा होंगे वे इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं। 
 
जॉन वहीं भूमिका में नजर आएंगे जो ओरिजनल फिल्म में साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार ने निभाई थी। इस रीमेक को बनाने के राइट्स भूषण कुमार ने हासिल किए हैं और वे हिंदी रीमेक के प्रोड्यूसर होंगे। 
 
वेदलम में अजित ने एक गैंगस्टर और टैक्सी ड्राइवर की भूमिका निभाई थी जो 3 क्रिमिनल का पीछा करता है। फिल्म में श्रुति हासन ने एक वकील की भूमिका निभाई थी। 
 
जॉन इस समय कई फिल्मों में व्यस्त हैं और जैसे ही समय मिलेगा वे वेदलम के रीमेक में काम करना शुरू कर देंगे। तब तक फिल्म की लोकेशन ढूंढी जाएगी और अन्य कलाकारों का चयन होगा। 
 
इस फिल्म को मुंबई के विभिन्न लोकेशन्स पर फिल्माया जाएगा और कहानी में हिंदी भाषी दर्शकों की पसंद के अनुरूप कुछ बदलाव भी होंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी