हाल में रोहित शेट्टी नेहा धूपिया के चैट शो पर पहुंचे थे। जहां रोहित से पूछा गया कि अगर वह कभी चेन्नई एक्सप्रेस का दूसरा पार्ट बनाएंगे तो इसमें लीड रोम में कौन होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित ने कहा, अगर वह इसका दूसरा पार्ट बनाते हैं तो उसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को लेंगे।
वही कार्तिक आर्यन और सारा अली खान जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' में साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कार्तिक और सारा अपने करियर में काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। कार्तिक आर्यन जहां अब तक कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दे चुके हैं वहीं सारा की अब तक रिलीज सभी फिल्में हिट रही हैं।
लव आज कल के अलावा कार्तिक इस समय कियारा आडवाणी के साथ 'भूल भुलैया 2' और जाह्नवी कपूर के साथ 'दोस्ताना 2' में काम कर रहे हैं। वहीं सारा अली खान वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' में काम कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने आनंद एल रॉय की फिल्म 'अतरंगी रे' भी साइन की है जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।