साउथ और बॉलीवुड की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर कर रही हैं। काजल ने हाल ही में ब्लैक ड्रेस में एक शानदार तस्वीर शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही है।
तस्वीर में काजल अग्रवाल का ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा है। इस तस्वीर के साथ काजल ने जो कैप्शन शेयर किया है वह भी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। काजल अग्रवाल ने अपनी तस्वीर शेयर करके लिखा- 'मैं ब्लैक कलर की आउटफिट पहनना छोड़ दूंगी अगर गहरे रंग का अविष्कार होता है तो।'
काजल के फैंस इस तस्वीर पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं। उनकी इस तस्वीर को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। काजल अक्सर अपने पति गौतम के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
काजल अग्रवाल ने साल 2020 में 30 अक्टूबर को बिजनेसमैन गौतम किचलू संग शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। काजल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2004 में फिल्म 'क्यूं हो गया ना' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह सिंघम, स्पेशल 26 में भी नजर आ चुकी हैं।