जब तनुजा को मिली काजोल की मौत की खबर, शख्स ने कॉल करके कहा- आपकी बेटी प्लेन क्रेश में मर गईं...

WD Entertainment Desk
सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (11:30 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी फिल्म 'दो पत्ती' के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में काजोल फिल्म का प्रमोशन करने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचीं। इस दौरान काजोल ने कपिल शर्मा के साथ कई मजेदार बातचीत शेयर की। काजोल ने इस बात का भी खुलासा किया कि एक बार एक शख्स ने उनकी मौत की झूठी खबर उनकी मां को दी थीं। 
 
शो में जब कपिल शर्मा ने काजोल से अपने बारे में अब तक सुनी सबसे अजीब अफवाह के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा, मुझे कभी खुद गूगल करने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि अगर यह अजीब होगा तो लोग मुझे कॉल करेंगे या मुझे भेजेंगे, देख अजीब न्यूज निकली है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

काजोल ने कहा, हर 5-10 साल में एक खबर आती रहती है कि मेरी मौत हो गई है। सोशल मीडिया से पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है। एक बार किसी ने मेरी मां को फोन करके कहा था कि प्लेन दुर्घटना में मैं मर गई। उन दिनों कोई सोशल मीडिया नहीं था इसलिए मेरी मां को मेरे कॉल तक इंतजार करना पड़ा। हाल ही में ऐसा कई बार हुआ, मुझे लगता है कि एक वीडियो वायरल हुआ कि मैं मर गई।
 
शो में कपिल ने काजोल संग मस्ती करते हुए पूछा, काजोल मैम आप दो पत्ती में पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले कर रही हैं तो क्या अजय सर ने आपको कोई टिप्स दी है, जैसे आता माझी सटक ली? इसपर काजोल ने कहा, वो अपने पति अजय से कोई सलाह नहीं लेती हैं। 
 
जब कपिल ने काजोल से पूछा कि ऐसा क्यों? इस पर एक्ट्रेस ने मजाकियां अंदाज में कहा, क्योंकि मैंने ही उन्हें सिंघम के लिए ट्रेन किया था। आप भूल गए क्या? काजोल ने यह भी बताया कि अजय को फिल्म के लिए मराठी भाषा सिखाने में मदद की और उस रोल को निखारने में भी उनकी मदद की।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख