काजोल करना चाहती हैं इस तरह की फिल्मों में काम, बोलीं- एक सीन भी होगा तो कर लूंगी...

WD Entertainment Desk
रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (17:21 IST)
Kajol: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। काजोल को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए तीन दशक हो गए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने अपनी फिल्मों के च्वाइस के बारे में बात की।
 
काजोल ने कहा, इंडस्ट्री ने काफी बदलाव आया है, जिसे हम आसानी से महसूस कर सकते हैं। मुझे एक अच्छी कहानी चाहिए बस। जब मैं कहानी सुनूं तो उस रोल में अपनी कल्पना कर पाऊं। मैं अच्छे दौर में काम कर रही हूं। मुझे दूसरों का पता नहीं, लेकिन मेरे पास ऐसे रोल आ रहे हैं, जो मेरे लिए ही लिखे गए हैं। वह रोल अच्छे भी हैं।
 
काजोल ने कहा, जिनका साथ मुझे नहीं पसंद है, मैं उनके साथ काम नहीं करती हूं, क्योंकि मुझे लगता है की मेरा समय बर्बाद हो रहा है। जब मैं खुद खुश नहीं, तो मैं खुद को वैसी जगह क्यों रखूं, फिर चाहे कहानी कितनी भी अच्छी क्यों न हो। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैं अपनी पसंद के लोगों के साथ काम करती हूं। अच्छी कहानी में यदि एक सीन भी होगा तो कर लूंगी, लेकिन वह रोल ऐसा होना चाहिए कि मैं ना न कर सकूं। मैं मुख्य रोल में रहूं और रोल ही अच्छा न हो, तो क्या फायदा।
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख