'मणिकर्णिका' में हर रोल अदा कर रही हैं कंगना रनौत

Webdunia
बुधवार, 22 अगस्त 2018 (09:19 IST)
कंगना रनौत बॉलीवुड में फीमेल परफेक्शनिस्ट बनने की तैयारी कर रही हैं। कंगना ने अपनी शानदार एक्टिंग से सभी को अपना बना रखा है और अब वे दूसरे कामों में भी उतरकर लोगों को उनकी ओर आकर्षित कर रही हैं।


कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' का निर्देशन भी कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। इसमें कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने के लिए काफी मेहनत की है। अब फिल्म के पैचवर्क का काम चल रहा है।

दरअसल, फिल्म का निर्देशन कृष ने किया है। अब कृष 'मणिकर्णिका' से फ्री होकर अपने दूसरे प्रोजेक्ट में लग गए हैं। वे एनटीआर की बायोपिक बनाने में बिजी हो गए हैं। ऐसे में लक्ष्मीबाई की फिल्म का काम रुकने से रहा। इसलिए अब फिल्म की जिम्मेदारी खुद कंगना ने अपने हाथों में ले ली है। कंगना अब पैचवर्क के निर्देशन और कास्ट की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

कंगना फिल्म में अपने ही सीन को निर्देशक के तौर पर देख उसे एडिट करवा रही हैं। हालांकि इसमें कृष उनका साथ फोन पर देते रहते हैं यानी सेट पर सभी सबल मेहनत में लगे हुए हैं। कंगना सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, फिल्म के लिए हर एक रोल अदा कर रही हैं। चाहे वह एक्टर का हो या निर्देशक का। अब फिल्म का इंतज़ार है जो बेशक बहुत ही शानदार होने वाली है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख