कंगना ने लिखा, इसके केंद्र में दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला थीं। इस पर बड़े स्तर पर फिल्म बननी चाहिए। अगले साल 'इमरजेंसी' के साथ सिनेमाघरों में मिलते हैं। कंगना के इस पोस्ट के साफ है कि फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होने वाली है।
ये पहली बार नहीं है जब कंगना फिल्मी पर्दे पर किसी राजनेता का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने फिल्म 'थलाइवी' में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता का किरदार निभाया था। फिल्म 'इमरजेंसी' दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। इसके अलावा, कंगना दर्शकों के लिए फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' भी लेकर आ रही हैं।