कंगना रनौट ने नागपुर में रखी इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग, फिल्म देखने पहुंचे नितिन गडकरी

WD Entertainment Desk

रविवार, 12 जनवरी 2025 (13:06 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में है। भारत में लगे आपातकाल पर आधारित इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 
 
हाल ही में कंगना ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए नागपुर में 'इमरजेंसी' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। कंगना ने इस स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें भी शेयर की। तस्वीरों में कंगना और अनुपम खेर थिएटर के अंदर नितिन गडकरी के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

वहीं फिल्म इमरजेंसी देखने के बाद अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, आज नागपुर में कंगना जी और अनुपम खेर जी की फिल्म इमरजेंसी की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुआ। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nitin Gadkari (@gadkari.nitin)

नितिन गडकरी ने लिखा, मैं हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को इतनी प्रामाणिकता और उत्कृष्टता के साथ प्रस्तुत करने के लिए फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। मैं सभी से यह फिल्म देखने का आग्रह करता हूं, जो भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण दौर को दर्शाती है।
 
ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स निर्मित, 'इमरजेंसी' की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौट के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 
 
कंगना ने इमरजेंसी में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है। इमरजेंसी में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, महिमा चौधरी पुपुल जयकर, विशाक नायर संजय गांधी दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम के किरदार में नजर आएंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी