बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा हैं। इसी लिस्ट में अब एक और बायोपिक फिल्म शामिल होने जा रही है। मनमोहन सिंह, बाला साहेब ठाकरे और पीएम मोदी के बाद अब तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की भी बायोपिक फिल्म बनने जा रही है।
जयललिता की बायोपिक में कंगना को लिए जाने पर विजय ने कहा, 'जयललिता मैडम हमारे देश की एक बड़ी नेता थीं। उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाना एक बड़ी जिम्मेदारी है और हम इसे ईमानदारी से पूरा करने जा रहे हैं। मुझे भारत की सबसे टैलंटेड एक्ट्रेस कंगना रनौट से जुड़ने पर खुशी है।'