Ram Mandir Pran Pratistha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम के लिए कई लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। मनोरंजन जगत के भी कई सेलेब्स को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिला है।
अब 'कांतारा' एक्टर ऋषभ शेट्टी को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिल गया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर निमंत्रण पत्र की तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। तस्वीर में ऋषभ पारंपरिक परिधान में निमंत्रण स्वीकार करते दिख रहे हैं।
इसके साथ उन्होंने लिखा, मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं, क्योंकि मेरा हृदय कृतज्ञता भर गया है। जय श्रीराम। हम बचपन से ही राम का नाम लेते हुए और बड़े-बुजुर्गों से उनकी कहानियां सुनते हुए बड़े हुए। आज श्रीराम ने मुझे अयोध्या से निमंत्रण भेजा है। उस जगह से, जहां वह पैदा हुए और फिर राजा बनकर राज किया। मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं।
बता दें कि ऋषभ शेट्टी के अलावा साउथ इंडस्ट्री से राम चरण और उनकी पत्नी उपासना, चिरंजीवी, मोहनलाल, प्रभास, धनुष और रजनीकांत को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है।