शो में लौटने के लिए सुनील ग्रोवर से इस कॉमेडियन ने की इमोशनल अपील (वीडियो)

पिछले दिनों प्लेन में हुए झगड़े को लेकर कॉमेडी नाइट्स के मुख्य कलाकार कपिल और सुनील ग्रोवर काफी चर्चा में रहे हैं और अब तक यह मामला सुलझ भी नहीं पाया है। 
 
यह भी चर्चा है कि सुनील ने शो में लौटने के लिए तीन शर्तें रखी हैं। वे अपनी फीस डबल चाहते हैं। कपिल के साथ कम से कम मंच साझा करेंगे। कपिल को बर्ताव सुधारना होगा। सुनने में आया है कि शर्तें मान ली गई हैं। 
 
इन सभी से हटकर एक शख्स का वीडियो भी वायरल हुआ है, जो सुनील ग्रोवर से कपिल शो में बने रहने की इमोशनल अपील कर रहे हैं। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि उनके खास मित्र सुनील पाल हैं। 
 
सुनील ने इस वीडियो में कहा है कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर बड़े कलाकार हैं और शो की रौनक आप दोनों से है। कपिल से गलती हुई है लेकिन उन्हें माफ कर दीजिए। और क्या कहा सुनील ने, सुनिए यहां... वीडियो के जरिये। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें