कानपुर में हुई घटना पर गुस्साए कपिल शर्मा, बोले- ढूंढिए और मार दीजिए

Webdunia
शनिवार, 4 जुलाई 2020 (12:59 IST)
यूपी के कानपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस पर हुए हमले की हर कोई निंदा कर रहा है। इस हमले में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस में सीओ देवेंद्र मिश्रा का नाम भी शामिल है। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है औरन्याय की मांग की है।

 
कपिल शर्मा ने ट्वीट किया, मैं रेस्‍ट इन पीस नहीं कहूंगा क्‍योंकि मुझे मालूम है कि उनकी आत्‍मा को तब तक शांति नहीं मिलेगी, जब तक हम अपराधियों को ढूंढकर मार नहीं देंगे। मोर पावर टू यूपी पुलिस, उन्‍हें ढूंढिए और मार दीजिए।
 
जो गुस्सा इस समय कपिल शर्मा के मन में है वही गुस्सा देश की रगों में भी दौड़ रहा है। हर कोई पुलिस के पराक्रम को सलाम कर रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा हैं। इस घटना के बाद से यूपी पुलिस एक्शन में आ गई है।
 
विकास दुबे की तलाश तेज कर दी गई और उस पर 50 हजार का इनाम भी लगा दिया गया है। वहीं पुलिस ने इस समय 500 फोन सर्विलांस पर भी लगाए गए हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख