इस फिल्म में करण देओल अपने चाचा अभय देओल के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म 'वेल्ले का निर्माण अजय देवगन करेंगे, वहीँ निर्देशन देवेन मुंजाल करेंगे। फिल्म अगले महीने 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्टर के साथ बताया गया है कि ट्रेलर कल यानी गुरुवार को रिलीज किया जाएगा।
यह एक क्राइम कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में करण और अभय देओल के अलावा अन्या सिंह, सावंत सिंह प्रेमी, विशेष तिवारी अहम किरदारों में दिखेंगे। वहीं फिल्म में मौनी रॉय का भी स्पेशल एपीयरेंस होगा।