करण जौहर ने की दिल्ली में सिनेमाघर खोलने की अपील, लोग बोले- लाइफ रिस्क में डालकर तुम्हारी फिल्में देखे...

Webdunia
शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (13:14 IST)
देश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। ऐसे मे सभी राज्यों ने सावधानियां बरताना शुरू कर दी है। राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल, कॉलेज, जिम और सिनेमाघर बंद करने का फैसला लिया है। सिनेमाघर एक बार फिर बंद होने के बाद मनोरंजन जगत की चिंता बढ़ गई है। 

 
फिल्म निर्माता करण जौहर ने दिल्ली सरकार से सिनेमाघर खोलने की अपील की है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए निवेदन किया कि गाइडलाइंस के साथ सिनेमाघरों को खुले जाने पर विचार किया जाए। 
 
करण जौहर ने लिखा, हम दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को खोलने का आग्रह कर रहे हैं। बाहर अन्य की तुलना में सिनेमाघर में हाईजीन और सोशल डिस्टेंसिंग की ज्यादा अच्छी व्यवस्था है। इसलिए उन्हें ओपन किया जा सकता है। करण ने अपने इस ट्वीट को दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल को भी टैग किया।
 
करण जौहर के इस ट्वीट पर दिल्ली सरकार ने तो कोई जवाब नहीं दिया लेकिन लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि वे अपने परिवार की लाइफ रिस्क में डालकर फिल्में देखने जाए। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख